Chess:विदित ने जीता फिडे ग्रैंड स्विस खिताब, कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी किया क्वालीफाई; सचिन ने दी बधाई – Vidit Gujrathi Won Fide Grand Swiss Title Also Qualified For The Candidates Tournament Sachin Congratulated
विदित गुजराती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती ने फिडे ग्रैंड स्विस का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी अपनी जगह पक्की की। रविवार को ही भारत की आर वैशाली ने ग्रैंड स्विस की ट्रॉफी जीती थी और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह बनाई थी।
विदित ने सर्बिया की एलेक्जेंडर प्रेडके को हराकर प्रतियोगिता में अपनी सातवीं जीत दर्ज की और ओपन वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। विदित ने 8.5 अंक रहे और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आधा अंक के अंतर से खिताब जीते। अगले साल अप्रैल में कनाडा में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने के अलावा विदित को 80000 अमेरिकी डॉलर (66 लाख रुपये से अधिक) का पुरस्कार राशि मिली।
अर्जुन टूर्नामेंट में रहे अजेय
ओपन वर्ग में हिकारू नाकामुरा ने भारत के अर्जुन एरिगैसी के साथ बाजी ड्रॉ खेली। इस तरह से अर्जुन इस टूर्नामेंट में अजेय रहे, लेकिन उन्हें चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।
सचिन ने दी बधाई
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विदित को बधाई दी। उन्होंने कहा, ”विदित और वैशाली को ग्रैंड स्विस खिताब जीतने पर बधाई। भारतीय शतरंज के लिए गर्व का पल।” वहीं, विदित ने कहा, ”खिताब जीतकर बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए शानदार पल है। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहा।”
Vidit Gujrathi and Vaishali R have gloriously captured the titles at the #FIDEGrandSwiss. Their triumph is a testament to their dedication and skill. A proud moment for Indian chess! ♟️🇮🇳 pic.twitter.com/S7CaugmYPK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 6, 2023