Chess:अर्जुन एरिगेसी ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज में एंटोन गुइजारो को हराया, नारायणन ने ड्रॉ खेला – Arjun Erigaisi Beats Anton Guijarro In Fide Grand Swiss Chess Sl Narayanan Holds Abdusattorov Nodirbek
अर्जुन एरिगेसी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अपने पारंपरिक आक्रामक अंदाज में खेलते हुए ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज में स्पेन के एंटोन गुइजारो को हराया जबकि एस एल नारायणन ने ग्रैंडमास्टर अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से ड्रॉ खेला। अर्जुन ने 40 चालों के बाद बाजी जीती। वहीं, कतर मास्टर्स में तीसरे स्थान पर रहे केरल के नारायणन ने 33 चालों के बाद ड्रॉ खेला।
रौनक साधवानी ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अमेरिका के हिकारू नकामूरा को ड्रॉ पर रोका। यह मुकाबला 25 चालों तक ही चला। महिला वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन झोंगयी ने दिव्या देशमुख को हराया जबकि बी सविता को पूर्व विश्व चैंपियन एंतोआनेता स्टेफानोवा ने मात दी।