Entertainment
Chandramukhi 2:इस अवसर पर खुलेंगे कंगना की ‘चंद्रमुखी 2’ के दरवाजे,पोस्टर संग मेकर्स ने की रिलीज डेट की घोषणा – Chandramukhi 2 New Poster Out Kangana Ranaut Raghava Lawrence Starrer Film Release In September Know The Detai
चंद्रमुखी 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौण इन दिनों लगातार लाइमलाइट में छाई हुई हैं। अभिनेत्री की तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का मेकर्स ने 29 जून को पोस्टर जारी कर दिया है। इसकी के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। फिल्म इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज की तारीख की घोषणा गुरुवार को राघव लॉरेंस के एक नए पोस्टर के साथ की गई। बी-टाउन की क्वीन कही जाने वाली कंगना ने इस फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।