Sports
Champions Trophy:एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी आज से, भारत की पहली टक्कर चीन से, एशियाई खेलों की तैयारियों का मौका – Asian Hockey Champions Trophy From Today, India First Match With China, Opportunity To Prepare For Asian Games
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
खिताब की प्रबल दावेदार और तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम यहां बृहस्पतिवार से शुरू हो रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के जरिये एशियाई खेलों की अपनी तैयारी पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज भारत टूर्नामेंट की सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है और यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर चीन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।