Champions League:रियल मैड्रिड ने चेल्सी को 2-0 से हराया, बेंजेमा ने फिर किया कमाल, विनिसियस भी चमके – Champions League: Real Madrid Beat Chelsea 2-0, Benzema Again Scored, Vinicius Also Shined
रियल मैड्रिड बनाम चेल्सी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रियल मैड्रिड की जीत में फ्रांसीसी स्ट्राइकर करीम बेंजेमा के शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी है। चैंपियंस लीग के पहले चरण के क्वार्टर फाइनल में रियल की चेल्सी पर 2-0 से जीत में बेंजेमा ने गोल किया। चेल्सी के खिलाफ पिछले पांच मैचों में बेंजेमा का यह छठा गोल है। मैच का अंतिम आधा घंटा चेल्सी को 10 खिलाडिय़ों से खेलना पड़ा। बेन चिल्वेल को रेफरी ने 59वें मिनट में लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया। उन्होंने बॉक्स में खतरनाक तरीके से ब्राजीली स्ट्राइकर रोड्रिगो को पीछे से खींचा था। रियल के लिए दूसरा गोल मार्को एसेंसियो ने किया।
विनिसियस ने दोनों गोल में निभाई भूमिका
यह मुकाबला 14 बार के यूरोपीय चैंपियन रियल के घर सेंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम में खेला गया। पिछले सत्र में बेंजेमा ने लीग के क्वार्टर फाइनल में चेल्सी के खिलाफ हैट्रिक जमाई थी। इस बार भी उन्होंने गोल किया। 22वें मिनट में ब्राजीली स्ट्राइकर विनिसियस जूनियर ने गोल के पास निशाना साधा। गेंद गोलकीपर से टकराकर बेंजेमा को मिली जिसे उन्होंने खाली गोल में डाल दिया। इसी तरह 74वें मिनट में फिर विनिसियस के पास पर एसेंसियो ने गोल कर रियल की जीत पक्की कर दी।