Champions League:मैनचेस्टर सिटी ने बायर्न म्यूनिख को किया बाहर, इंटर मिलान 13 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा – Uefa Champions League Manchester City Ousts Bayern Munich Erling Haaland Goal Inter Milan Reaches Semi-finals
एर्लिंग हालैंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिटी ने बुधवार (19 अप्रैल) रात छह बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख को बाहर कर दिया। दोनों टीमों के बीच बायर्न के होमग्राउंड एलियांज एरीना में क्वार्टर फाइनल का दूसरा लेग 1-1 की बराबरी पर छूटा। इससे पहले सिटी ने पिछले हफ्ते पहले लेग में 3-0 की जीत हासिल की थी। इस तरह दो मुकाबलों के स्कोर को जोड़कर सिटी 4-1 से क्वार्टर फाइनल को जीतने में सफल रहा।
सिटी की टीम लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। वह कुल चौथी बार सेमीफाइनल में खेलेगी। 2015–16 में वह इसी राउंड में बाहर हुई थी। उसके बाद 2020–21 में चेल्सी के खिलाफ फाइनल में हार मिली। वहीं, 2021–22 में रियल मैड्रिड ने उसे सेमीफाइनल में हरा दिया था। लगातार दूसरे साल रियल और सिटी के बीच सेमीफाइनल मैच होगा। इस बार पेप गॉर्डियोला की टीम पिछले सीजन में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।