Champions League:अंतिम-चार में भिड़ेंगे इटली के दो क्लब, इंटर का सामना एसी मिलान से – Champions League: Two Italian Clubs Will Clash In The Last-four, Inter Face Ac Milan
एसी मिलान बनाम इंटर मिलान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इटली के दो क्लब इंटर और एसी मिलान यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे। इंटर मिलान ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण का मैच बेनफिका से 3-3 से ड्रॉ खेला, लेकिन वह कुल 5-3 के स्कोर से जीतकर अंतिम चार में पहुंच गया। इंटर मिलान ने पहले चरण का मैच 2-0 से जीता था। इंटर के लिए गोल निकोला बेरेला (14वें मिनट), लौटारो मार्टिनेज (65वें मिनट) और योकिन कोरिया (78वें मिनट) ने दागे। वहीं, बेनफिका के लिए तीन गोल फ्रेडिक ओरनेस (38वें मिनट), एंटोनियो सिल्वा (86वें मिनट) और पीटर मुसा (90+5वें मिनट) ने किए।
मैनचेस्टर सिटी की टीम भी लगातार तीसरी बार इस लीग के सेमीफाइन में पहुंच चुकी है। यह टीम पिछले 15 मैचों में नहीं हारी है। ऐसे में यह टीम सेमीफाइनल में सभी के लिए बड़ी चुनौती होगी। इंटर और एसी मिलान के बीच मैच में जीतने वाली टीम सिटी से भिड़ सकती है। सिटी और बायर्न म्यूनिख के बीच क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। लेकिन सिटी ने पहले चरण का मुकाबला 3-0 से जीता था और टीम 4-1 के कुल स्कोर के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाने में सफल रही।
अब सेमीफाइनल में सिटी का सामना 14 बार का विजेता रीयल मैड्रिड से होगा। म्यूनिख के लिए एकमात्र गोल जोशुआ किमिच ने पेनाल्टी पर किया। सिटी की टीम पहली बार यह खिताब जीतने के लिए प्रयासरत है। वह 2021 के फाइनल में हार गई थी।