Entertainment
Chachi No 1:भोजपुरी फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, बेटी के साथ रहने के लिए चाची बने यश कुमार – Bhojpuri Film Chachi Number 1 Trailer Out Yash Kumar Turns Aunty To Live With Daughter After Divorce
चाची नंबर 1
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भोजपुरी फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे यश कुमार महिला के लुक में नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यश भी गोविंदा और कमल हसन के नक्शे कदम पर है। क्योंकि इससे पहले गोविंदा फिल्म आंटी नंबर वन और कमल हसन चाची 420 में ऐसा कर चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही हर तरफ गदर काट दिया है, क्योंकि एक्टर को फिल्म में औरत के किरदार में देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं। यश ने कहा कि उन्होंने गोविंदा और कमल हासन जैसे सितारों से प्रेरणा ली है।