Entertainment

Celina Jaitly:ट्रोल्स ने फरदीन-फिरोज खान से जोड़ा सेलिना का नाम, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में दिया मुंहतोड़ जवाब – Celina Jaitly Slams Twitter User After Netizens Said That Actress Slept With Fardeen Khan And His Father Fero

किसी जमाने में बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर नाम कमाने वाली अभिनेत्री सेलिना जेटली को कौन भूल सकता है। फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बावजूद सेलिना सोशल मीडिया के जरिए अपने आपको फैंस से जोड़े रखती हैं। यही वजह है कि सेलिना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा कुछ मजेदार तो बेतुके सवालों के चलते चर्चाओं में बनी हुईं सेलिना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार एक ट्विटर यूजर ने अभिनेत्री के ऊपर भद्दा कमेंट पास किया है, जो न केवल उनके कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर रहा है बल्कि उन पर एक तरीके का इल्जाम लगा रहा है। ऐसे में सेलिना भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं, उन्होंने यूजर की क्लास लगाते हुए उसकी बोलती बंद कर दी है।



सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में बेहूदा टिप्पणी करने वाले ट्रोल को करारा जवाब दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने बारे में चौंकाने वाले दावे करने वाले यूजर की जमकर खिंचाई की। सोशल मीडिया यूजर ने आरोप लगाया कि सेलिना जेटली एकमात्र बी-टाउन अभिनेत्री हैं, जो फरदीन खान और उनके पिता फिरोज के साथ सोई थीं। यह सोशल मीडिया यूजर विदेशी सेंसर बोर्ड के सदस्य होने का दावा करता है।  ट्वीट का जवाब देते हुए सेलिना जेटली ने कड़े शब्दों में उसके कमेंट की निंदा की है। 


ट्विटर यूजर ने सेलिना जेटली के ऊपर कमेंट करते हुए लिखा था कि, ‘सेलिना जेटली बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस हैं, जो फिरोज खान और उनके बेटे फरदीन खान दोनों के साथ कई बार सो चुकी हैं।’ इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेत्री ने लिखा, ‘प्रिय श्री संधू आशा है कि इसे पोस्ट करने से आपको एक आदमी बनने के लिए बहुत आवश्यक मोटाई और लंबाई मिली और कुछ उम्मीद है कि आप अपने इरेक्टाइल डिस्फंक्शन ठीक हो जाएंगे। आपकी समस्या को ठीक करने के अन्य तरीके हैं..जैसे एक डॉक्टर के पास जा रहे हैं, आपको इसे कभी-कभी कोशिश करनी चाहिए। ट्विटर सेफ्टी कृपया कार्रवाई करें।’


इससे पहले एक ट्विटर यूजर ने सेलिना के नाम एक पत्र लिखा था, जिसके मुताबिक, ‘सेलिना जेटली को शुभकामनाएं। मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है इससे पहले कि मेरी तबीयत खराब हो जाए मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है जल्दी से मुझे अपने साथ ले चलो। जल्दी से जल्दी शादी कर लो मैं घर जमाई बनने के लिए तैयार हूं, मेरी जिंदगी और सेहत बचाओ।’ सेलिना जेटली ने ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘मैं अपने पति और तीन बच्चों से पूछूंगी फिर बताऊंगी।’ 

Salman Khan: ‘भाई की फिल्मों में हो जाती है डबल इनकम’, आखिर क्यों दिहाड़ी वर्कर्स की पहली पसंद हैं सलमान



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button