Cds:’ईरान के नजदीक आ रहे रूस और चीन’, सीडीएस चौहान बोले- दुनिया में तेजी से बदल रहे हालात – Cds General Anil Chauhan Said Government Take Several Policy Initiative Fdi Defence Corridor Startup Economy
सीडीएस अनिल चौहान
– फोटो : ANI
विस्तार
देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सरकार द्वारा इंजीनियर डिजाइन, डेवलेपमेंट और रक्षा उत्पादन में लिए गए नीतिगत फैसलों की जानकारी दी। नई दिल्ली में द चाणक्य डायलॉग कार्यक्रम में बोलते हुए सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि सरकार ने नई सोच के तहत कई नीतिगत फैसले लिए हैं, जिनमें इंजीनियरिंग डिजाइन में सुधार को प्रोत्साहित करना, देश में रक्षा उत्पादों के विकास और उत्पादन जैसे फैसले शामिल हैं।
रक्षा क्षेत्र में सरकार ने किए कई नीतिगत फैसले
सीडीएस चौहान ने कहा कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल लाइसेंसिंग व्यवस्था का सरलीकरण किया है। साथ ही एफडीआई की सीमा भी बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गई है। सरकार तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में डेडिकेटिड डिफेंस कॉरिडोर भी स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है।
सीडीएस ने दुनिया भर में बन रहे सुरक्षा हालात पर कहा कि आज दुनिया तेजी से बदल रही है और नई व्यवस्था बनने में अभी समय लगेगा। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रांस अटालांटिक एंग्लो सैक्सन भूमि यूरोप के आसपास एकजुट नहीं हो सकी, जिसके चलते रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया। वहीं दूसरी तरफ रूस और चीन, ईरान के नजदीक आ रहे हैं।