Top News

Cbi:रक्षा उत्पादन से जुड़ी कंपनी पर बैंक से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप, सीबीआई ने दर्ज किया केस – Cbi Registers Case Against Firm Dealing In Defence Production For Allegedly Duping Banks Of Large Sums News An

CBI registers case against firm dealing in Defence Production for allegedly duping banks of large sums news an

सीबीआई।
– फोटो : सोशल मीडिया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली की एक फर्म आदिगियर इंटरनेशनल के खिलाफ केस दर्ज किया है। रक्षा उत्पादन से जुड़ी इस कंपनी पर बैंक से कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप हैं। 

एफआईआर में कहा गया है कि एक बैंक के वरिष्ठ अफसर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आदिगियर इंटरनेशनल ने अपने साझेदारों-गारंटरों के जरिए बेइमानी भरे इरादों और आपराधिक साजिश के तहत कुछ लोकसेवकों और अज्ञात निजी लोगों की मदद से भारतीय बैंक (तब इलाहबाद बैंक) के साथ धोखाधड़ी की, जिससे उसे 31.88 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कंपनी को अवैध तरीके से फायदा हुआ। 

गौरतलब है कि इस साल मार्च में रक्षा मंत्रालय ने आदिगियर इंटरनेशनल के साथ भारतीय सेना के लिए वर्दी और बुलेटप्रूफ बनाने के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया था और सभी तरह के व्यापार बंद कर दिए थे। इस एफआईआर में आदिगियर इंटरनेशल, पीएन खन्ना, अनु खन्ना, संजय खन्ना, संदीप खन्ना और अन्य को आरोपी बनाया गया है। यह फर्म दिल्ली के नारायणा विहार में है और जिन लोगों के नाम एफआईआर में शामिल हैं, वे फर्म में पार्टनर्स या गारंटर रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button