Canadian Open:लिन को तीन सेटों में हराकर प्लिस्कोवा दूसरे दौर में, 43 वर्षीय वीनस पहले दौर में बाहर – Canadian Open: Pliskova In Second Round After Defeating Lin In Three Sets, 43-year-old Venus Out In First Roun
कैनेडियन ओपन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा ने यहां चीन की लिन झू को तीन सेटों में हराकर कैनेडियन ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई। विश्व की 23वें नंबर की खिलाड़ी प्लिस्कोवा ने यह महिला एकल का मुकाबला 6-3, 6-7 (8), 6-2 से अपने नाम किया। उन्होंने 11 मुकाबले के दौरान ऐस लगाए। वहीं, झू सिर्फ दो ही ऐस लगा पाईं। दूसरे दौर में प्लिस्कोवा का सामना पोलैंड की इगा स्वियातेक से होगा।
अन्य मुकाबलों में विक्टोरिया अजारेंका ने पोलैंड की मैग्डा लिनटे को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। बारिश के चलते यह मैच करीब पांच घंटे में खत्म हुआ। उनकी अगले मैच में भिड़ंत अमेरिका की स्लोन स्टीफंस से होगी।
43 वर्षीय वीनस पहले दौर में बाहर
दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स हमवतन मेडिसन कीज से सीधे सेटों में पराजित होकर टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हो गईं। सात बार की ग्रैंडस्लैम विजेता 43 साल की वीनस को कीज ने 6-2, 7-5 से सीधे सेटों में हरा दिया। कीज की वीनस के खिलाफ छह मुकाबलों में यह चौथी जीत है। कीज ने पहले सेट में दो बार वीनस की सर्विस तोड़ी तथा दूसरे सेट में भी दो ब्रेक प्वाइंट लिए। उनका अगला मैच इटली की पाओलिनी से होगा।
राओनिच ने पहले दौर में टियाफो को हराया
कनाडा के टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिच ने कैनेडियन ओपन के पहले दौर के मैराथन मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 6-7 (12), 7-6 (4), 6-3 से शिकस्त दी। राओनिच चोट के कारण लगभग दो साल से बाहर चल रहे थे और उन्होंने इस साल जून में एटीपी टूर में वापसी की। वापसी में उनका यह तीसरा टूर्नामेंट है।