Canadian Open:टॉमी पाल ने किया शीर्ष वरीय कार्लोस अल्काराज को क्वार्टरफाइनल में बाहर, मेदवेदव को भी मिली हार – Canadian Open Tommy Paul Knocks Out Top Seed Carlos Alcaraz In Quarterfinals Medvedev Also Gets Defeated
कार्लोस अल्काराज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका के टॉमी पाल ने शीर्ष वरीय स्पेन के कार्लोस अल्काराज के लगातार 14 मैचों से चले आ रहे जीत के अभियान को रोक दिया। टॉमी ने 20 साल के कार्लोस को नेशनल बैंक ओपन (कैनेडियन ओपन) के क्वार्टरफाइनल में 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया। अल्काराज ने दूसरे सेट में पांवों के बीच से विनर लगाया, लेकिन तीसरे सेट में वैसी लय नहीं दिखा सके। यूएस ओपन की तैयारियों में लगे विंबलडन चैंपियन अल्काराज के खाते में कुल 49 जीत और महज पांच हार हैं।
26 साल के टॉमी 2021 में स्टाकहोम में जीते थे। पिछले साल उन्होंने मांट्रियल में भी अल्काराज को हराया था। अब टॉमी पाल का मुकाबला इटली के जैनिक सिनर से होगा। इसके अलावा दूसरी वरीयता के दानिल मदेवदेव को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर ने 7-6, 7-5 से हरा दिया। टोरंटो में 2021 में चैंपियन रहे मेदवेदेव ने मैच में सात डबल फाल्ट किए।
सुबह पौने तीन बजे तक चला एलिना और दारिया का मैच
कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना ने तड़के 2.54 बजे तक चले मैच में रूस की दारिया कसातकिना को 5-7, 7-5, 7-6 से पराजित किया। जब मैच खत्म हुआ, उस समय चुनींदा दर्शक ही बचे थे। टाईब्रेकर में पांचवें मैच प्वाइंट पर ऐस के साथ रिबाकिना ने मुकाबला जीता। उन्होंने कहा कि यह बेहद कड़ा मुकाबला जो शारीरिक रूप से आपके लिए काफी मुश्किल होता है। मैं इससे पहले कभी इतनी देर तक नहीं खेली थी।
एक दिन पहले बारिश के कारण मैच छह-छह घंटे लेट हुए। रिबाकिना और कास्तकिना का मैच रात को लगभग 11.30 बजे शुरू हुआ था और साढ़े तीन घंटे चला। सेमीफाइनल में रिबाकिना का सामना रूस की सैमसेनोवा से होगा , जिन्होंने स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिस को 6-4, 6-4 से हराया।