Sports
Canada Open Badminton:लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन, फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग को दी शिकस्त – Badminton: Lakshya Sen Becomes Canada Open Champion, Defeated All England Open Champion Li Shi Feng In Final
लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को हराकर कनाडा ओपन 2023 में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-10 खिलाड़ी शी फेंग पर सीधे गेम में जीत हासिल की। लक्ष्य ने मैच 21-18, 22-20 से अपने नाम किया।