Canada Open:सिंधु को जापान की निदाइरा के खिलाफ मिला वॉकओवर, लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह – Canada Open Pv Sindhu Got A Walkover Against Japan Nidaira Lakshya Sen Made It To The Quarterfinals
पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दो बार की ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर मौजूद चौथी वरीय सिंधु को जापान की नात्सुकी निदाइरा से प्री क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला। वहीं, लक्ष्य ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को आसानी से 21-15, 21-11 से पराजित किया।
सिंधु चीन की गाओ से भिड़ेंगी
सिंधु के सामने क्वार्टर फाइनल में बीते वर्ष इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली चीन की गाओ फेंग जी होंगी। विश्व नंबर 45 गाओ ने चीन को एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
क्वालिफायर जूलियन से खेलेंगे लक्ष्य
लक्ष्य के सामने क्वार्टर फाइनल में क्वालिफायर बेल्जियम के जूलियन कारागी होंगे। क्वालिफाई करके टूर्नामेंट खेल रहे जूलियन ने पहले दौर में सातवीं वरीय जापान के कांते सुनेयामा और प्री क्वार्टर फाइनल में इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से खिलाडिय़ों को हराया है। लक्ष्य को यगोर के खिलाफ जीत हासिल करने में 31 मिनट लगे। हालांकि यगोर ने पहले गेम में लक्ष्य को कड़ी टक्कर दी। दोनों खिलाड़ी 13-13 की बराबरी पर थे। उसके बाद उन्होंने 20-15 की बढ़त बनाई। दूसरे गेम में लक्ष्य को कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने शुरुआत में ही 12-2 की बढ़त बना ली। बाद में उन्हें यह गेम जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन हारे
वहीं कृष्ण प्रसाद और विष्णुवर्धन गौड़ की जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें दूसरे वरीय और विश्व नंबर सात मोहम्मद एहसान और हेंद्रा सेतियावान ने 9-21, 11-21 से हार मिली।