Bwf World Championships:सात्विक-चिराग ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को किया परास्त – Bwf World Championships Satwiksairaj Rankireddy And Chirag Shetty Pair Made It To The Pre-quarterfinals
सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस सत्र में चार खिताब जीत चुकी इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के केनेथ झी हुई चो और मिंग चुएन लिम को 30 मिनट में 21-16, 21-9 से परास्त किया।
पिछली विश्व चैंपियनशिप में सात्विक-चिराग ने कांस्य जीता था। उनका सामना अब 10वीं वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी लियो रॉली कारनांडो और डेनियल मार्टिन से होगा। दूसरी ओर, गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली ने भी अंतिम-16 में जगह बना ली है। विश्व नंबर 19 भारतीय जोड़ी ने चीनी ताईपे की चांग चियांग हुई और यांग चिंग तुन को 21-18, 21-10 से हराया।
गायत्री और त्रिसा की दुनिया की 19वें नंबर की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने 37वीं रैंकिंग पर काबिज चांग और यांग की जोड़ी को 38 मिनट में 21-18, 21-10 में हराया। यह भारतीय जोड़ी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पिछले दो चरण के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब उनका सामना अगले दौर में चीन की चेन किंग चेन और जिया यि फान की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा।