Sports

Bwf World Championships:सात्विक और चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, त्रिशा और गायत्री को मिली हार – Bwf World Championships Chirag Shetty And Satwiksairaj Rankireddy Pair Reached The Quarterfinals

BWF World Championships Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy pair reached the quarterfinals

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की स्टार युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गुरुवार को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो रौनी कार्नांदो और डेनियल मार्टिन को तीन गेमों में हराया। विश्व के दूसरे नंबर की भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग ने पिछले सत्र में इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 21-15, 19-21, 21-9 से मैच अपने नाम कर लिया।

इससे पहले भारतीय महिला जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद हार के साथ विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो गई। त्रिशा और गायत्री प्री-क्वार्टर फाइनल में 42 मिनट में चीन की जोड़ी चेन क्विंग और जिया यी फैन से 14-21, 9-21 से हार गई। भारतीय महिला जोड़ी पिछले दो सत्रों में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button