Sports
Bwf World Championship:ओकुहारा से हारकर पीवी सिंधु विश्व चैंपियनशिप से बाहर, लक्ष्य सेन तीसरे दौर में पहुंचे – Bwf World Championship: Pv Sindhu Out Of Tournament Losing Nozomi Okuhara, Lakshya Sen Reaches Third Round
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बैडमिंटन में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु का खराब फॉर्म जारी है। कोपेनहेगन में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में मंगलवार को सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, लक्ष्य सेन कोरिया के जियोन हयूक जिन को सीधे गेमों में हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।