Entertainment

Bun Tikki:’बन टिक्की’ में साथ काम करेंगी जीनत अमान और शबाना आजमी? मनीष मल्होत्रा की फिल्म को लेकर आया अपडेट – Zeenat Aman And Shabana Azmi Will Share The Screen In Manish Malhotra Film Bun Tikki As Per Media Reports

Zeenat Aman and Shabana Azmi will share the screen in Manish Malhotra film Bun Tikki as per media reports

जीनत अमान और शबाना आजमी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मनीष मल्होत्रा ने एक सफल फैशन डिजाइनर के रूप में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अब अपने एक और हुनर से दुनिया को रूबरू कराने को तैयार हैं। उन्होंने अब फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। जी हां, मनीष अपने प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5’ के जरिए फिल्म निर्माण में डेब्यू कर रहे हैं। इसका एलान खुद उन्होंने किया है। मनीष ‘बन टिक्की’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। तो चलिए जानते हैं।

 

जीनत अमान और शबाना आजमी साथ करेंगे काम

बॉलीवुड में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए प्रसिद्ध मनीष मल्होत्रा फैशन इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए फिल्म निर्माण में प्रवेश कर रहे हैं। उनके नए प्रोडक्शन हाउस ने तीन आगामी फिल्मों की घोषणा की है, जिसमें ‘बन टिक्की’ भी शामिल है। खबर आ रही है कि इस फिल्म में अभिनेता अभय देयोल के साथ अनुभवी अभिनेत्री जीनत अमान और शबाना आजमी भी शामिल होंगी।

 

Shahid Kapoor: पैपराजी पर फूटा शाहिद कपूर का गुस्सा, यूजर्स बोेले- आज भाई का कबीर सिंह वाला मूड है

‘बन टिक्की’ को लेकर आया नया अपडेट

मनीष ने महान अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने की भी योजना बनाई है, जिसमें कृति सेनन मुख्य भूमिका में होंगी। बन टिक्की में यदि जीनत अमान और शबाना आजमी शामिल होती हैं तो इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियां पहली बार स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। फैंस भी दोनों को साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं।

Tiger 3 vs Salaar: ‘टाइगर 3’ होगी ‘सालार’ की टक्कर? प्रभास की फिल्म की रिलीज डेट को लेकर आया नया अपडेट

 

प्रोडक्शन हाउस का किया एलान

पिछले दिनों मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपनी कंपनी का लोगो साझा करते हुए एक्टर ने लिखा है, ‘बचपन से ही मेरे मन में कपड़ों, रंग और फिल्मों के प्रति एक खास रुचि रही है। मैं कपड़े, उनकी बनावट और म्यूजिक के प्रति आकर्षित रहा। एक दिन भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनने की लालसा के साथ मैं बचपन में हर फिल्म देखता था। कपड़ों के प्रति आकर्षण ने मुझे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने में मदद की। और फिर कई वर्षों के बाद अब मुझे अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के लिए प्रेरित किया’।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button