Top News
Brij Bhushan Sharan Singh:कुश्ती संघ में अकेले नहीं हैं बृजभूषण, बेटे से लेकर दामाद तक का है Wfi में दबदबा – Wfi Chief Brij Bhushan Sharan Singh Family Tree From Son To Wife Profession Wrestling Federa
बृजभूषण का परिवार
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
पिछले कई माह से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में बने हुए हैं। सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने कई बार इस आरोप को नकारा है।
उधर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। तीन कार्यकाल पूरे होने के कारण बृजभूषण भले ही अब भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे लेकिन उनके परिवार के कई लोग आज भी संघ के अहम पदों को संभाल रहे हैं।