Bradley Cooper:’मेस्ट्रो’ में ब्रैडली कूपर की कृत्रिम नाक पर एक्टर के साथ आया बर्नस्टीन का परिवार, कही यह बात – Bradley Cooper Jewface Controversy: Leonard Bernstein Family Defends Actor For Wear Prosthetic Nose In Maestro
ब्रैडली कूपर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हॉलीवुड एक्टर ब्रैडली कूपर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेस्ट्रो’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ। बता दें कि इस फिल्म में एक्टर यहूदी कंपोजर लियोनार्ड बर्नस्टीन का रोल अदा कर रहे हैं। ट्रेलर में देखा गया है कि बर्नस्टीन के किरदार में ढलने के लिए ब्रैडली कूपर ने कृत्रिम नाक का सहारा लिया है। उनकी कृत्रिम नाक को देखने के बाद इंटरनेट पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच बर्नस्टीन का परिवार एक्टर के पक्ष में आया है।
इंटरनेट पर उठ रहे एक्टर पर सवाल
बता दें कि दिवंगत कंपोजर लियोनार्ड बर्नस्टीन का किरदार अदा करते हुए ब्रैड कूपर के कृत्रिम नाक लगाने के फैसले पर तमाम लोग उनका विरोध कर रहे हैं। क्रिटिक्स का कहना है कि कूपर का नकली नाक पहनने का निर्णय यहूदी स्टीरियोटाइप्स को दिखाता है। वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया है कि क्या कूपर जैसे गैर-यहूदी एक्टर्स को यहूदी किरदार निभाने चाहिए?
Guns & Gulaabs Star Cast Exclusive: शुक्ल पक्ष में ‘गंस एंड गुलाब्स’ के सितारों ने खोले 90’s के राज
कूपर के बचाव में उतरे बर्नस्टीन के बच्चे
इस बीच दिवंगत लियोनार्ड बर्नस्टीन के तीनों बच्चों ने कूपर का बचाव किया है। उनका कहना है कि वह कूपर के फैसले से एकदम खुश हैं, जिन्होंने उनके पिता के किरदार को सही तरीके से दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लिया’। बर्नस्टीन के तीनों बच्चों- जेमी, अलेक्जेंडर और नीना बर्नस्टीन ने सोशल मीडिया पर एक बयान में लिखा कि यह सच है कि उनके पिता की नाक अच्छी और बड़ी थी। उन्होंने आगे कहा, ‘हमें यह भी यकीन है कि हमारे पिता अगर होते तो उन्हें भी इससे कोई परेशानी नहीं होती’।
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
बता दें कि बर्नस्टीन के पेरेंट्स यहूदी थे। लियोनार्ड बर्नस्टीन का 1990 में निधन हो गया। उनकी जिंदगी पर आधारित ‘मेस्ट्रो’ में एक्टर ब्रैडली कूपर लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म में अभिनय के इसका निर्देशन भी ब्रैडली कूपर ने किया है और इसमें उन्होंने लेखन की जिम्मेदारी भी संभाली है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।