Top News

‘boycott Starbucks’:कॉपी कंपनी स्टारबक्स हुआ ट्रोल, लिंग परिवर्तन से जुड़ा ऐड वायरल, यूजर्स ने लगाए ये आरोप – Coffee Giant Starbucks Receives Backlash Over Viral Ad On Transgender, boycott Trending On Social Media

Coffee Giant starbucks Receives Backlash Over Viral Ad on Transgender, Boycott trending on social media

स्टारबक्स के विज्ञापन पर बवाल।
– फोटो : Twitter@StarbucksIndia

विस्तार

देश में समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) पर बहस चल रही है। इस बीच कॉफीहाउस कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने एक ऐसा विज्ञापन जारी कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। विज्ञापन के विरोध में ट्विटर पर #BoycottStarbucks ट्रेंड करने लगा। स्टारबक्स ने हाल ही में एक नया विज्ञापन जारी किया है जिसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की समझ और स्वीकृति को बढ़ावा देना है। विज्ञापन एक ट्रांसजेंडर महिला की कहानी बताता है जो लंबे समय तक अलग रहने के बाद अपने माता-पिता के साथ फिर से जुड़ जाती है।

इस विज्ञापन ने लोगों का ध्यान काफी आकर्षित किया है, सोशल मीडिया यूजर्स के एक हिस्से ने विज्ञापन में विविध पहचानों को दिखाए जाने के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त की है। बता दें कि 10 मई को स्टारबक्स ने ‘#ItStartsWithYourName’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन के वीडियो को रिलीज किया था। इसमें स्टारबक्स के स्टोर पर एक बुजुर्ग दंपति को बैठे दिखाया गया है। वो अपने बेटे अर्पित के आने का इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन अर्पित की जगह अर्पिता की एंट्री होती है। दरअसल, अर्पिता ही अर्पित है। उसने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया है और अब वह लड़की बन गया है। पिता अपने बच्चे के फैसले से परेशान और असहज दिखाई देते हैं, जबकि मां उन्हें यह कहकर सांत्वना देने की कोशिश करती है, कृपया अभी गुस्सा न करें, उसकी बात सुन लें।

जैसे ही अर्पिता कॉफी शॉप में पहुंचती है, वह अपनी मां को गले लगाती है। यह माता-पिता द्वारा अपने ट्रांसजेंडर बच्चों को बिना शर्त प्यार और समर्थन पर प्रकाश डालती है। अर्पिता अपने पिता की आंखों में देखते हुए कहती है, “मुझे पता है कि कई साल हो गए हैं, लेकिन आप अभी भी मेरे लिए दुनिया हैं।” इसके बाद उसके पिता एक पल के लिए सोचते हैं और बेटे में ये बदलाव देखकर पहले तो उसे स्वीकार नहीं करते, लेकिन पत्नी के समझाने के बाद उसे स्वीकार कर लेते हैं। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button