Bombay Hc:पांच साल पुराने जोगिंदर राणा ‘फर्जी’ एनकाउंटर मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट ने दिया Sit गठन का आदेश – Bombay Hc Orders Sit Probe In 2018 ‘fake’ Encounter Of Wanted Accused In Theft Cases
विस्तार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांच साल पहले जोगिंदर राणा की कथित फर्जी एनकाउंटर में मारने के मामले में जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया है। बता दें, राणा चोरी के कई मामलों में वांछित आरोपी था।
चार सप्ताह में रिपोर्ट सौंपें
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ ने मंगलवार को कहा कि ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी मामले की जांच करेगी। अदालत ने एसआईटी को चार सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
साल 2018 का मामला
बता दें, जोगिंदर राणा के भाई सुरेंद्र राणा ने याचिका दायर की थी कि नालासोपारा के लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी मनोज सुरेश सकपाल और मंगेश विट्ठल चव्हाण ने 23 जुलाई 2018 को जोगिंदर गोपाल राणा उर्फ गोविंद को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया था। जबकि पालघर के पुलिस अधीक्षक ने एक हलफनामा दायर किया था जिसमें दावा किया गया था कि जोगिंदर राणा ने ही सबसे पहले पुलिस पर हमला किया था।