Entertainment

Bloody Daddy:यशराज स्टूडियो में हुई ‘ब्लडी डैडी’ की स्क्रीनिंग, शाहिद और मीरा समेत इन सितारों ने की शिरकत – Bloody Daddy Screening In Yashraj Studio Mumbai Shahid Kapoor Mira Rajput Mrunal Jackie Rakul Preet Attend

bloody daddy screening in yashraj studio mumbai shahid kapoor mira rajput mrunal jackie rakul preet attend

शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दरअसल फर्जी में शाहिद का अलग अंदाज देखने के बाद लोगों को अब सब्र नहीं हो रहा है। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहिद कपूर एक्शन करते और किलर मशीन बने नजर आ रहे थे। खूब-खराबे और ड्रग्स के गैर कानूनी के धंधे के इर्द गिर्द घूमती फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। इससे पहले यशराज स्टूडियो में ब्लडी डैडी की स्क्रीनिंग रखी गई है, जिसमें तमाम सितारों ने शिरकत की।

स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे

स्क्रीनिंग की बात करें तो सबसे पहले शुरुआत फिल्म के मुख्य हीरो शाहिद कपूर से करते हैं। इस दौरान शाहिद कपूर कैजुअल वियर में ग्रे पुलोवर में पहुंचे। शाहिद के साथ उनकी पत्नी मीरा भी थीं, जो कि उनके सपोर्ट में थीं। इस दौरान मीरा बहुत ही सिंपल लुक में पहुंचीं थीं। इसके अलवा ब्लडी डैडी की स्क्रीनिंग में मृणाल ठाकुर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, इम्तियाज अली, शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम, अनीस बज्मी और रमेश तौरानी आदि सितारे मौजूद थे।  

इसे भी पढ़ें- 1920 Horrors Of The Heart: तालियों की गड़गड़ाहट से भावुक हुए महेश भट्ट, बोले, ‘मुसीबत में ही मिलता है खजाना’

ये सितारे आएंगे नजर 

शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी सिनेमाघरों में रिलीज न होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह फिल्म 9 जून 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। जहां आप इसे फ्री में देख सकेंगे। फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा, संजय कपूर, डायना पेंटी, रॉनित रॉय और राजीव खंडेलवाल भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button