Entertainment

Blind Teaser:’ब्लाइंड’ का रूह कंपाने वाला टीजर जारी, सीरियल किलर से भिड़ती नजर आएंगी सोनम कपूर – Blind Teaser Out Sonam Kapoor Is On Mission To Unfold The Dark Truth Of A Serial Killer


बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी फिल्मों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन मां बनने के बाद से वह इन दिनों सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। इसके बाद भी अपने फैशन सेंस को लेकर अभिनेत्री फैंस के बीच सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में, सोनम कपूर की फिल्म ‘ब्लाइंड’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें अभिनेत्री ब्लाइंड महिला के किरदार में नजर आ रही हैं, जो सीरियल किलर का मुकाबला करती नजर आएंगी।



फिल्म के टीजर की शुरुआत में सोनम कपूर के किरदार को एक दृष्टिबाधित व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जो पूरब कोहली के टैक्सी में बैठती है। पूरब, सोनम से पूछता है कि क्या वह थकी हुई है और उन्हें पानी की बोतल देता है। इसके तुरंत बाद सोनम कुछ सुनती है और पूछती है, “वह क्या था?” तभी उन्हें एहसास होता कि कार की डिक्की में किसी को बांध कर रखा गया है।


टीजर में पुलिस को एक ऐसे आदमी की तलाश करते हुए भी दिखाया गया है, जो यूनाइटेड किंगडम में कई महिलाओं का अपहरण कर रहा है। टीजर के अंत में पूरब कोहली के किरदार को सोनम कपूर को उसकी काली सच्चाई को उजागर करने से दूर रहने की चेतावनी देते हुए देखा जा सकता है। सोनम फिल्म में एक दृष्टिबाधित व्यक्ति है, जो पूरब के गलत कामों का पर्दाफाश करने की कोशिश करती हैं।

BB OTT 2: आकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा संग ब्रेकअप पर की खुलकर बात, बड़े खुलासे से सबको किया शॉक


गौरतलब है कि ‘ब्लाइंड’ को कोरोना महामारी के दौरान ग्लासगो में शूट किया गया था। फिल्म के क्रू ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के बावजूद 39 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। अब टीजर को देखते हुए फैंस का उत्साह भी दोगुना हो गया है।

Filmy Wrap: मुंतशिर को हाई कोर्ट का नोटिस, द केरल स्टोरी को क्यों नहीं मिल रहे OTT खरीदार? पढ़ें फिल्मी खबरें


आपको बता दें कि फिल्म में सोनम कपूर के अलावा  विनय पाठक और लिलेट दुबे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म सात जुलाई को जियो सिनेमा पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम किया जाएगा।

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button