Bjp Vs Rahul:’जानकारी न हो तो मिकी माउस की तरह इंटरव्यू देने पर ध्यान दें’, राहुल के दावे पर बरसे अमित मालवीय – Bjp It Cell Head Amit Malviya Attacked Congress Leader Rahul Gandhi For Claim Related To Psu
rahul gandhi amit malviya
विस्तार
भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा ने राहुल गांधी के उस दावे पर हमला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में दो लाख से अधिक नौकरियां घट गई हैं। भाजपा ने इसी दावे के आधार पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्हें किसी मुद्दे की समझ नहीं है तो बुद्धिमान की तरह साक्षात्कार देने के बजाए, मिक्की माउस की तरह साक्षात्कार दिया करें।
राहुल गांधी ने किया था दावा
राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि सार्वजनिक उपक्रम भारत का गौरव थे। उपक्रम लाखों युवाओं के रोजगार का सपना हुआ करता थे। लेकिन आज वे सरकार की प्राथमिकता नहीं रहीं। अपने कुछ क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों को फायदा देने के लिए सरकार लाखों युवाओं के सपनों को कुचल रही है। सरकार ने दो लाख से अधिक नौकरियां समाप्त कर दी।
उपक्रमों की स्थिति कांग्रेस काल से ज्यादा बेहतर
राहुल गांधी के इसी दावे पर भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार किया। मालवीय ने कहा कि सच्चाई यह है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों में सुधार किया है। उपक्रमों की स्थिति कांग्रेस सरकार के काल से ज्यादा बेहतर है। आपने पहले भी एचएएल, एसबीआई और एलआईसी के खिलाफ अभियान चलाया था। लेकिन जब उन्होंने अपना सुपर प्रॉफिट पोस्ट किया, तब आप देखते रह गए। 2013 में पीएसयू के कुल कर्मचारियों की संख्या 20.3 लाख थी, जबकि 2022 में बीएसएनएल और एमटीएनएल के मिलाव और एयर इंडिया के विनिवेश के बाद भी पीएसयू के कुल कर्मचारियों की संख्या 19.8 लाख थी। इसके अलावा, मिशन भर्ती के तहत सीपीएसई ने पिछले साल जून से अब तक 20 हजार नई भर्ती की है।