Bjp:कर्नाटक की हार से भाजपा ने बदली रणनीति, राजस्थान- मध्य प्रदेश चुनाव में कर सकती है पलटवार – Bjp Learn Lessons From Karnataka Loss Change Strategy For Mp Rajasthan Benefits In 2024 Lok Sabha
कर्नाटक की हार के बाद भाजपा ने बदली रणनीति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कर्नाटक चुनाव में हार के साथ ही दक्षिण भारत में भाजपा लगभग साफ हो गई है। चुनाव का शोर थमने के बाद अब भाजपा में हार के कारणों पर मंथन का दौर चल रहा है। भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक हार से भाजपा ने सीख ली है और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति में बड़े बदलाव किए हैं। भाजपा ने अपनी रणनीति में जो बदलाव किए हैं, उनका असर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी दिख सकता है। तो आइए जानते हैं कि आगामी दिनों में भाजपा अपनी रणनीति में क्या-क्या बदलाव कर सकती है….
स्थानीय नेतृत्व को जिम्मेदारी
भाजपा का सबसे बड़ा और लोकप्रिय चेहरा प्रधानमंत्री मोदी हैं। सत्ता में नौ साल का लंबा समय बिताने के बाद भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बरकरार है। अभी तक ऐसा होता आया है कि भाजपा लगभग हर राज्य चुनाव पीएम मोदी के चेहरे को आगे करके लड़ती है। कर्नाटक में भी ऐसा ही हुआ लेकिन अब भाजपा ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत पीएम मोदी के साथ ही भाजपा स्थानीय नेतृत्व को भी जिम्मेदारी सौंपेगी।
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा स्थानीय नेताओं को आगे करेगी। साथ ही किसी एक चेहरे पर भी चुनाव प्रचार को केंद्रित ना करके पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी बराबर मौका दिया जाएगा। जैसे मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और बीडी शर्मा जैसे नेताओं को भी बराबर तवज्जो दी जाएगी। इसी तरह राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पुनिया आदि नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।