Biparjoy:चक्रवात ‘बिपरजॉय’ छह घंटों में होगा गंभीर, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी – Cyclone Biparjoy News Updates Fishermen Warned Not To Go To Sea
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : PTI
विस्तार
अरब सागर में इस साल उठने वाला पहला चक्रवात ‘बिपरजॉय’ अगले छह घंटे के दौरान अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मौजूदा पूर्वानुमान के अनुसार, इसके गुजरात के तट से टकराने की संभावना नहीं है। चक्रवात के पोरबंदर तट से 200-300 किमी की दूरी से गुजरने की संभावना है।
हालांकि अगले पांच दिनों में पश्चिमी राज्य में आंधी और तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही तेज बारिश भी हो सकती है। अपने ताजा पूर्वानुमान में, आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के अगले 6 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से पहले, अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा।
आईएमडी के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) बिपारजॉय के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और 15 जून को एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पाकिस्तान और सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के पास पहुंचने की बहुत संभावना है।