Entertainment

Bikram Ghosh:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगा ‘ये देश’, दिग्गज संगीतकार और गायक नजर आएंगे एक साथ – Yeh Desh To Release On Independence Day Bikram Ghosh Hariharan Shaan Kavita Seth Richa Sharma Collaboration


निर्माता -निर्देशक सुभाष घई ने अपनी फिल्म ‘कर्मा’ के गीत ‘ऐ वतन तेरे लिए’ को संस्कृत वर्जन ने रिलीज करके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के युवाओं को एक तोहफा दिया है, तो वहीं प्रसिद्ध तबला वादक और संगीतकार बिक्रम घोष ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति की भावना ओत प्रोत भारत के प्रतिष्ठित संगीतकारों और गायकों के साथ मिलकर एक विशेष गीत ‘ये देश’ तैयार किया है। जो स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी कि 14 अगस्त की शाम को लॉन्च होगा।



स्वतंत्रता दिवस से पहले तबला वादक और संगीतकार बिक्रम घोष ने हरिहरन, शान, कविता सेठ और ऋचा शर्मा सहित कई गायकों के साथ ‘ये देश’ नामक एक विशेष गीत तैयार किया है। इस गीत के म्यूजिक वीडियो में  भारत के कुछ महान वादक भी शामिल हैं। जिसमे मोहन वीणा पर पंडित विश्व मोहन भट्ट, बांसुरी पर पंडित रोनू मजूमदार, सितार पर पुरबायन चटर्जी और वीणा पर  राजेश वैद्य, मृदंगम पर पंडित एस. शेखर और तबले पर स्वयं बिक्रम घोष हैं।

Jaya Prada: जया प्रदा को हुई छह महीने की जेल, चेन्नई कोर्ट केस में 5000 रुपये जुर्माना भरने का भी आदेश


संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित बिक्रम घोष कहते हैं, ‘यह गीत हमारे देश की देश भक्ति की भावना के बारे में हैं। मैंने सोचा कि आजादी का 76 साल का जश्न मनाने के लिए एक अद्भुत गाना बनाना चाहिए। बचपन से ही आजादी के महोत्सव पर  देशभक्ति के गीत टीवी पर सुनते आ रहे हैं।  मैंने सोचा कि हमें एक ऐसा गीत तैयार करना चाहिए जो वर्तमान पीढ़ी की ऊर्जा से मेल खाता हो। इसलिए जब मैं इसकी रचना कर रहा था, तो मैंने जानबूझकर गीत को उच्च ऊर्जा वाला रखा।

Akelli New Release Date: टाली गई ‘अकेली’ की रिलीज, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी नुसरत की फिल्म


अलबम ‘ये देश’ में एक तरफ जहां हरिहरन, ऋचा शर्मा, शान, कविता सेठ और महालक्ष्मी अय्यर जैसे संगीत के दिग्गज हैं। दूसरी ओर नए युग की गायन संवेदनाएं हैं, जिसमे लोकप्रिय इंडियन आइडल गायक ऋषि सिंह, देबोस्मिता रॉय, चिराग कोटवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सेनजुति दास और सुपर स्टार सिंगर के मोहम्मद मोहम्मद फैज शामिल हैं।

IFFM 2023 Awards List: जो भी पहुंचा मेलबर्न उसे मिला पुरस्कार, कार्तिक, रानी, करण, मृणाल सबकी भर गई झोली


बिक्रम घोष ऐसे संगीतकार है जिन्हे शास्त्रीय, रॉक, न्यू-एज, फ्यूजन  संगीत शैलियों के लिए जाना जाता है। तबले पर अपनी निपुणता और प्रयोगात्मक फ्यूजन संगीत के लिए उन्हें कई बार  विश्व स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। बिक्रम घोष को  ‘वंदे मातरम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप/रॉक एकल श्रेणी में साल 2012 ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बिक्रम घोष अब तक 36 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दे चुके हैं।

Pankaj Tripathi: पहले OMG 2 नहीं करना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, फिर कुछ ऐसे बदला दिमाग कि समय निकाल कर दिया कमाल


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button