पैन इंडिया, पैन इंडिया की रट लगाए रहने वाले फिल्म निर्माताओं और सितारों के लिए बीता वीकएंड भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा सबक बन गया है। सबक ये है कि अगर अपनी अपनी भाषाओं के फिल्मकार वहीं के सितारों को लेकर ऐसा सिनेमा बनाएं जिसे पूरे देश के लोग चाव से देख सकें तो दर्शक सिनेमाघरों में लौटने के लिए बेताब बैठे हैं। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुईं हिंदी फिल्मों ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ ने हिंदी में, ‘जेलर’ ने तमिल में और ‘भोला शंकर’ ने तेलुगू में गदर काट दिया है। इन चारों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकएंड में जो कमाई की है, उसने देश के सिने इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
दिग्गज फिल्म निर्माताओं की सबसे प्रतिष्ठित संस्था प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और सिनेमाघरों की संस्था मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने बीते शुक्रवार यानी 11 अगस्त से लेकर बीते रविवार यानी 13 अगस्त तक के जो आंकड़े पूरे देश से जुटाएं हैं, वे संकेत करते हैं कि फिल्मों के दर्शक धीरे धीरे ओटीटी से ऊब रहे हैं और फिर से सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। सिर्फ इन तीन दिनों में पूरे देश के सिनेमाघरों में करीब 390 करोड़ रुपये की कमाई है जो कि अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। ऐसा कम ही हुआ है जब देश में बड़े बजट की फिल्में बनाने वाली तीन भाषाओं का सिनेमा एक साथ हिट हुआ।
इस धमाकेदार कमाई में उत्तर का सबसे बड़ा योगदान जहां फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई के रूप में सामने आया, वहीं दक्षिण में फिल्म ‘जेलर’ ने हंगामा काट रखा है। इन दोनों फिल्मों के अलावा हिंदी में फिल्म ‘ओएमजी 2’ और तेलुगू में फिल्म ‘भोलाशंकर’ ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने में बहुत बड़ी मदद की है। ये जानकर आपको भी हैरानी होगी कि महज उन तीन दिनों में देश के दो करोड़ से ऊपर लोगों ने सिनेमाघरों में ये फिल्में देखी हैं। और, इसमें अगर अभी सोमवार और फिर मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन उमड़ने वाली भीड़ के आंकड़े जोड़े गए तो ये कहानी कुछ और भी रंगीन हो सकती है।
ताजा रुझानों के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ सोमवार तक करीब 178.60 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का विदेशों में भी खूब कमाल दिख रहा है। अमेरिका में तो ये टॉप 10 फिल्मों की सूची में भी जगह बनाने में सफल रही। फिल्म ‘गदर 2’ का आंकड़ा भी सोमवार के शुरुआती रुझानों को मिलाकर 173.88 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुका है। फिल्म ‘ओएमजी’ ने सोमवार को शानदार 11.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपनी कुल कमाई 54.61 करोड़ रुपये कर ली है। फिल्म ने सोमवार को ओपनिंग डे यानी शुक्रवार से भी ज्यादा की कमाई की है। हालांकि, चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ धमाकेदार ओपनिंग लेने के बाद सोमवार तक सिर्फ 28.40 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
बॉक्स ऑफिस पर सिनेमाघरों की इस ताबड़तोड़ कमाई की मुख्य वजह दर्शकों को धीरे धीरे ओटीटी से हो रही अरुचि को भी माना जा रहा है। तगड़ा बजट खर्च करके डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे मुख्य ओटीटी जो भारतीय कॉन्टेन्ट अपने ग्राहकों को परोस रहे हैं, उसकी तरफ से दर्शकों का मोह अब भंग हो चला है। बीते हफ्ते रिलीज और सोनी लिव पर प्रसारित ‘द जेंगाबुरु कर्स’ को इस सीजन की सबसे कमजोर सीरीज माना जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ ने भी घर बैठे सिनेमा देखने वालों का मजा किरकिरा किया है।