बिग बॉस में शामिल होने के लिए इसका नया सीजन शुरू होने से पहले मुंबई में तमाम कलाकार अपनी अपनी तरह से जुगत लगाते रहते हैं। इनमें से कई तो बिग बॉस के घर में सिर्फ इसलिए पहुंच जाते हैं क्योंकि उनको लेकर उस सीजन से पहले सुर्खियां खूब बनती हैं। इस बार विवादों की सीढ़ियां चढ़कर बिग बॉस के घर पहुंची हैं आलिया सिद्दीकी। नवाजुद्दीन को लेकर अपने तलाक, इटली के एक शख्स से अपने रिश्ते और अपने बच्चों को लेकर आलिया ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब बिग बॉस के घर में भी उनके हाव भाव बदले नहीं हैं।
बिग बॉस के घर में वह अपने जीवन के हर पहलू को बड़ी ही तैयारी से सबके सामने रख रही हैं। हालांकि, इस बार वह बहुत भावुक होती भी नजर आईं। शो में वह रो रही हैं, आंसू बहा रही हैं और अपने बेटे की याद कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Jugal Hansraj: जुगल हंसराज ने बताया कैमरे के सामने से हटने का कारण, बोले- ‘मैं हताश और निराश था’
आलिया को अकेले रोता देख शो में उनके दोस्त बने अभिषेक मल्हान ने उनसे रोने की वजह पूछी तो आलिया ने कहा कि, “मेरा छोटा बच्चा (बेटा) मेरे जैसा ही है। वह सब कुछ अपने अंदर रखता है, अगर उसे मेरी याद आती है तो वह किसी के साथ अपना दर्द नही बाटता। मैं भी ऐसी ही हूं, मैं अपनी समस्याएं अपने अंदर ही रखती हूं और नहीं किसी के साथ साझा करती हूं।”
आलिया के मुताबिक, “मेरा बेटा बोलता नहीं हैं, मेरी बेटी बोल लेती है… फिर मेरा बेटा बीमार पड़ जाता है, समस्याओं के बारे में सोचकर अस्वस्थ हो जाता है। उसको बुखार हो जाएगा या कुछ और तभी उसे मेरी जरूरत होती है। अगर मैं तलाक नहीं लेती, तो मैं कभी नहीं आती उनको छोड़ कर। यह मेरे करियर की वजह से है। लेकिन आपने जो काम अपने हाथ में लिया है उसे खत्म करना जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।”
हाल ही में आलिया ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के घर के अंदर जाने से पहले मंच पर सलमान खान के साथ हुई बातचीत में खुलासा किया कि उनके अलग हो चुके पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें शो में आने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने ये भी कहा था कि नवाज ने उन्हें बिना किसी तनाव के अंदर जाने के लिए कहा क्योंकि वह आलिया की अनुपस्थिति में बच्चों को छुट्टियों के लिए पेरिस ले जाएंगे। आलिया ने ये बात भी स्पष्ट रूप से रखी कि उन्हें अपने जीवन के 19 वर्षों में नवाज से जिस समर्थन की जरूरत थी वह अब उनसे मिल रहा है।