Entertainment

Bigg Boss Ott 2 Live:बिग बॉस में गाली-गलौज नहीं कर सकेंगे प्रतिभागी, सलमान ने सख्ती से दी यह हिदायत – Bigg Boss Ott 2 Live: Salman Khan Show Second Season Telecast On Jiocinema Know About Contestants Entry

10:44 PM, 17-Jun-2023

साइरस ब्रोचा हैं पांचवें प्रतिभागी

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पांचवे प्रतिभागी के रूप में साइरस ब्रोचा ने एंट्री ली है। साइरस ब्रोचा, अपने इंट्रो वीडियो में अलग अलग किरदारों में नजर आते हैं। वो पुष्पा से लेकर चाची तक का रोल निभाते दिखते हैं।

10:21 PM, 17-Jun-2023

चौथी प्रतिभागी बनीं आकांक्षा पुरी

बिग बॉस ओटीटी 2 की चौथी प्रतिभागी आकांक्षा पुरी हैं। आकांक्षा पुरी को तीखी पुरी का हैशटैग दिया गया था। आकांक्षा, बाहुबली के गाने मनोहरी पर डांस परफॉर्मेंस देती हैं और सभी का दिल जीत लेती हैं।

09:44 PM, 17-Jun-2023


सलमान खान-जिया शंकर-अभिषेक
– फोटो : सोशल मीडिया

ये हैं दूसरे और तीसरे प्रतिभागी

बिग बॉस ओटीटी 2 की दूसरी कंटेस्टेंट जिया शंकर हैं, जो हाल ही में फिल्म वेड में नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं तीसरे प्रतिभागी ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक मल्हान हैं।

09:30 PM, 17-Jun-2023

इस बार मिलेंगे झटके!

इस बार सनी लियोनी, पूजा भट्ट, अजय जडेजा, एमसी स्टैन, दिबांग और संदीप सिकंद जनता की आवाज बने नजर आए हैं। शो के 13वें प्रतिभागी की एंट्री इन्हीं जनता की आवाज के जरिए होगी। सलमान खान का कहना है कि इस बार जनता की ही चलेगी और इस बार घर में जा रहे हैं 13 लोग। सलमान ने कहा कि यह सीजन वाकई हटके है और इस बार काफी बड़े झटके भी मिलेंगे।

09:26 PM, 17-Jun-2023


फलक नाज-सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया

शो के दौरान सलमान खान फलक नाज के परिवार से भी मिले। इस दौरान फलक के भाई भी आए, जो कि स्पेशल चाइल्ड हैं। सलमान खान ने फलक के भाई से काफी बातें कीं। बता दें कि शो में जनता ने फलक को नौवीं रैंक पर रखा। लेकिन, इस बार जनता की आवाज बने जज ने उनकी रैंक में बदलाव किया है।

09:14 PM, 17-Jun-2023


फलक नाज-सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया

सलमान ने किया फलक नाज का स्वागत

शो में फलक नाज की एंट्री हो गई है। सलमान खान ने फलक नाज का शानदार अंदाज में परिचय कराया। इस दौरान फलक काफी भावुक हुईं। फलक, तुनीषा सुसाइड केस के दौरान परिवार और खुद पर आई मुसीबतों को याद कर भावुक भी होती नजर आईं। फलक ने सलमान से कहा, ‘मैं इस शो में आपसे काफी कुछ सीखने भी आई हूं।’

09:08 PM, 17-Jun-2023

मजेदार है इस बार टैगलाइन

इंतजार खत्म हो गया है और बिग बॉस ओटीटी शुरू हो चुका है। शो की शुरुआत में सलमान खान मंच पर पूजा भट्ट को शो के नियम कानून समझाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस बार की टैगलाइन है- ‘इस बार इतनी लगेगी कि जनता की मदद लगेगी’।

08:08 PM, 17-Jun-2023

कब और कहां देखें?

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। आज रात नौ बजे इसका प्रीमियर होगा। इस शो को जियो सिनेमा पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में देखा जा सकेगा। 

07:57 PM, 17-Jun-2023

नजर आया सलमान का धमाकेदार अंदाज

जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा की गई है। इसमें सलमान खान स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘जनता, बिग बॉस ओटीटी के हैंगओवर के लिए हो जाओ रेडी, क्योंकि इस बार आप हैं असली बॉस।’

07:13 PM, 17-Jun-2023

अजय जडेजा लेंगे एंट्री?

सलमान खान के शो में इस बार कई नामी चेहरे नजर आने वाले हैं। इनमें आलिया सिद्दीकी, आकांक्षा पुरी, फलक नाज, जिया शंकर, मनीषा रानी आदि नाम शुमार हैं।  खबर है कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ में क्रिकेटर अजय जडेजा भी नजर आएंगे। जडेजा ओटीटी पर अपनी इस पारी से बेहद खुश और उत्साहित हैं।

06:54 PM, 17-Jun-2023

बिग बॉस में गाली-गलौज नहीं कर सकेंगे प्रतिभागी, सलमान ने सख्ती से दी यह हिदायत

इंतजार की घड़ियां आखिर खत्म हो गई हैं। सलमान खान का चर्चित शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ आज से शुरू होने जा रहा है। इस शो को लेकर दर्शकों के बीज जबर्दस्त क्रेज है। बता दें कि इस 17 जून यानि आज से जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। बिग बॉस ओटीटी के इस दूसरे सीजन के साथ सलमान खान अपना डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं। इस शो से जुड़ी तमाम दिलचस्प जानकारियां हम आपसे साझा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button