Big News:महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस बल के जवान को 12 साल पुराने मामले में 2.5 साल की जेल, पढ़ें देश की अहम खबरें – Maharashtra Reserve Police Force Jawan Sentenced To 2.5 Years In Jail Latest News In Hindi
National News
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र की अदालत ने राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक सशस्त्र कॉन्सटेबल को ढाई साल के जेल की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एनपी त्रिभुवन ने आरोपी प्रमोद पाटिल को दोषी ठहराया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पुलिस बल एसआरपीएफ टुकड़ी को नक्सली बंदोबस्त ड्यूटी के लिए गढ़चिरौली भेजने का आदेश जारी किया है। बता दें, एक टुकड़ी में चार अधिकारी और 102 अन्य कर्मी शामिल होते हैं। नौ अगस्त 2011 को जवान ड्यूटी के लिए सीएसटी के प्लेटफॉर्म नंबर 18 पर पहुंचे। पाटिल को 7.62 मिमी सेल्फ-लोडिंग राइफल आवंटित की गई थी। नकस्ली जिले में ड्यूटी से बचने के लिए वह राइफल को प्लेटफॉर्म पर ही लावारिस छोड़कर भाग गया था।
साढ़े तीन फुट की छिपकली का रेस्क्यू
महाराष्ट्र के वन विभाग ने ठाणे शहर के पास से साढ़े तीन फुट की मॉनिटर छिपकली का रेस्क्यू किया था। सांपों को परड़ने में माहिर एनजीओ आरएडब्लूडब्लू को सूचित किया गया। छिपकली दीवार पार कर रही थी। रॉ संस्थापक का कहना है कि हमने सोमवार दोपहर को कुशलतापूर्वक इसका पता लेता है।
एक्टिव हुई भयंदर पुलिस
भयंदर पुलिस के वरिषठ ने कहा कि अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहतो के नेतृत्व में जैन समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल में सख्त कार्रवाई की मांग की। दरअसल, रविवार सुबह 4.45 बजे मंदिर जा रही एक साध्वी ने कार सवारों द्वारा सूअर फेंकने पर आपत्ति जताई है। आरोपियों ने साध्वी को मारने की कोशिश की और हॉकी स्टिक से धमकाया था। भाजपा नेता का कहना है कि अगर आरोपियों को पकड़ा नहीं गया तो जैन समुदाय कार्रवाई करेगा