Big News:बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करों से बीएसएफ की मुठभेड़, एक तस्कर ढेर; पढ़ें देश की अहम खबरें – Bsf Encounter With Cattle Smugglers On Bangladesh Border One Killed Latest Hindi News In Hindi
National News
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पशु तस्कर को ढेर कर दिया। भारत-बांग्लादेश पर बीएसएफ ने सोमवार को तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने बताया कि अवैध कृत्य को रोकने के लिए जवानों ने तत्परता दिखाई। जवानों ने तस्करों का सामना किया। जवानों ने उन्हें चेतावनी दी। तस्करों ने चेतावनियों की अनसुना कर दिया। बीएसएफ जवानों ने तस्करों को कई चेतावनियां देने के बाद स्टेन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। इसके बाद तस्करों ने तेज धार वाले हथियार और बांस की लाठियां लेकर जवानों को घेर लिया। अंत में कोई रास्ता न होने के कारण जवानों ने जो राउंड फायर किया, जिसमें एक तस्कर की मौत हो गई।