Top News

Big News:पर्वोत्तर में पहली बार रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी, पढ़ें देश की अहम खबरें – Defence Technology Exhibition For The First Time In Northeast Latest Big News In Hindi

Defence Technology Exhibition for the first time in Northeast Latest Big News in hindi

National News
– फोटो : Social Media

विस्तार


रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी पहली बार पूर्वोत्तर में इस साल 10-11 अक्तूबर को होगी। प्रदर्शनी में उन्नत हथियारों, वाहनों और अन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा। असम के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बिमल बोरा ने कहा  कि यह पहली रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी होगी जिसमें अत्याधुनिक हथियारों, वाहनों और असॉल्ट राइफलों से लेकर सैन्य ड्रोन तक के तकनीकी का प्रदर्शन किया जाएगा।  

अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से कमाई करने वाले पांच गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश सीआईडी ने  गैर कानूनी ढंग से पैसे कमाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर फर्जी मुख्यमंत्री याचिकाएं (सीएमपी) तैयार करने और विभिन्न विभागों में भेजने के आरोप में पांच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच में 66 सीएमपी को फर्जी पाया। वैज्ञानिक जांच में पता चला कि आरोपी वसूली से मिली राशि आपस में बांटते थे। कनरामारला श्रीनु, गुट्टहुला सीतारमैय्या, नलाजला साई राम, भुक्या चैतन्या नाइक और अब्दुल रज्जाक को पकड़ा गया है।

असम में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में चार नाबालिग पकड़े

असम के कोकराझार जिले में एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में चार नाबालिगों को पकड़ा गया है। पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने ट्वीट किया, सामूहिक दुष्कर्म की घटना करीब दो महीने पहले हुई थी, जब पीड़िता नदी में नहाने गई थी। उसने दो दिन पहले मां को इस बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button