Top News

Big News:तीन फीसदी बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मियों का डीए, बंगाल में बड़ी मात्रा में मिला विस्फोटक पदार्थ – Da Of Central Employees May Increase By Three Percent News Update

DA of central employees may increase by three percent news update

भारत सरकार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में इस बार 3 प्रतिशत वृद्धि कर सकती है। इससे एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) 45 प्रतिशत हो जाएगा। अभी यह 42 प्रतिशत है। डीए वृद्धि 1 जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी।

डीए गणना ताजा औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) से होती है। श्रम मंत्रालय का श्रम ब्यूरो इसे जारी करता है। भारतीय रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिवागोपाल मिश्रा ने बताया कि जून के लिए 31 जुलाई को सीपीआई-आईडब्ल्यू जारी हुआ था। इसके बाद फेडरेशन ने डीए में 4 प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी। वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग राजस्व के सापेक्ष डीए वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय कैबिनेट को सहमति के लिए भेजेगा।  

एडिटर्स गिल्ड ने प्रेस और पत्रिका पंजीकरण बिल पर जताई चिंता 

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े एक बिल पर चिंता जताते हुए रविवार को कहा कि प्रेस और पुस्तकों के पंजीकरण अधिनियम,1867 की जगह लेने वाले प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण (पीआरपी) विधेयक संसदीय चयन समिति को भेजा जाए।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button