Bhumi Pednekar:पुरुष कलाकारों के सामने भूमि पेडनेकर को हुआ दोयम दर्जे का अहसास, एक्ट्रेस ने साझा किया अनुभव – Thank You For Coming Star Bhumi Pednekar Admits She Made To Feel Like Number Two In Films With Male Co Stars
भूमि पेडनेकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भूमि पेडनेकर ने अपने करीब आठ साल के करियर में अलग-अलग किस्म के किरदार अदा किए हैं। अब वह अपनी फिल्म ‘थैंक यू ऑफर कमिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। यह एक महिला केंद्रित फिल्म बताई जा रही है, हालांकि, क्रिटिक्स से इसे खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। भूमि फिलहाल अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। इस बहाने उन्होंने इंडस्ट्री में काम करने का अपना अनुभव साझा किया। भूमि का कहना है कि पुरुष कलाकारों के साथ काम करते हुए उन्हें ‘नंबर टू’ जैसा महसूस होता है।
पितृसत्ता के खिलाफ है फिल्म!
भूमि पेडनेकर ने कहा कि महिलाओं के बीच काम करते हुए उन्हें समानता और स्वतंत्रता का अहसास होता है, लेकिन पुरुष कलाकारों के बीच उन्हें दोयम दर्जे का अहसास होता है। अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का जिक्र करते हुए भूमि ने कहा कि यह मेल वर्सेज फीमेल किस्म की फिल्म नहीं है, बल्कि यह पितृसत्ता के खिलाफ एक फिल्म है। पितृसत्ता एक सोच है, इसको किसी जेंडर के खाके में नहीं बांधा जा सकता है। पितृसत्ता एक कंडीशनिंग है।
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को बताया कॉमेडी से भरपूर
भूमि पेडनेकर का कहना है कि उनकी फिल्म काफी मजेदार और कॉमेडी से भरपूर है। लोग इसे देखने के बाद हंसते हुए सिनेमाघरों से निकलेंगे। भूमि से जब पूछा गया कि एक ऐसी फिल्म में काम करते हुए कैसा महसूस हुआ, जहां पूरी फीमेल कास्ट है? इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘यहां किसी तरह की असुरक्षा का अहसास नहीं हुआ!’
Stardom: आर्यन खान की ‘स्टारडम’ में नजर आएंगी मोना सिंह, सीरिज से जुड़ीं नई जानकारियां आईं सामने
ये अभिनेत्री भी आई हैं नजर
भूमि का कहना है, ‘पहले यह माना जाता था कि पुरुष ज्यादा श्रेष्ठ हैं। यह ऐसा था कि आप कुछ भी करिए, कहीं भी रहिए, मैंने हमेशा दोयम दर्जे का महसूस हुआ। मेल लीड के साथ कभी समानता का अहसास नहीं हुआ। लेकिन, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में हम सभी फीमेल स्टार्स में समानता का अहसास रहा है। यहां सुरक्षा का अहसास है। बता दें कि फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी भी अहम रोल में हैं।