Entertainment
Bhojpuri:भोजपुरी फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का फर्स्ट लुक आया सामने, साड़ी पहने महिला के किरदार में नजर आए यश कुमार – Yah Kumar New Bhojpuri Film Chachi Number 1 First Look Poster Out Reminds Of Hindi Film Chachi 420
चाची नंबर 1
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भोजपुरी फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे यश कुमार महिला के लुक में नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यश भी गोविंदा और कमल हसन के नक्शे कदम पर है। क्योंकि इससे पहले गोविंदा फिल्म आंटी नंबर वन और कमल हसन चाची 420 में ऐसा कर चुके हैं। यश की फिल्म के पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।