Entertainment

Bharat Bhagya Vidhata Trailer:भोजपुरी में प्रदीप पांडे चिंटू का एक्शन हंगामा, रिलीज होते ही हुआ वायरल – Bharat Bhagya Vidhata Trailer Pradeep Pandey Chintu Action Ruckus In Bhojpuri Went Viral Soon It Was Released


भोजपुरी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का टीजर लांच हो चुका है। फिल्म का टीजर मार धाड़ एवं एक्शन से भरपूर है। टीजर में एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा के स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में प्रदीप पांडे  चिंटू एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर लांच होने के बाद अब तक टीजर को 1.16 लाख व्यूज मिल चुके हैं।



भोजपुरी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ के एक मिनट 26 सेकेंड के टीजर में दिखाया गया है कि एक बाप अपनी बेबसी और लाचारी पर रोते हुए कहता है, ‘बेटी क बाप भइल सबसे बड़ पाप बा।’ तभी पुलिस इंस्पेक्टर की जबरदस्त एक्शन स्टाइल में एंट्री होती है और वह कहता है, ‘अभी तक त तलवा चाटे वाले पुलिस के देखले रहले, लेकिन अब तोर सामना एगो मर्द से भइल बा।’ स्थानीय नेता पुलिस इंस्पेक्टर पर रौब दिखाते हुए कहता है, ‘मिनटों में तोहर वर्दी उतर जाई।’ पुलिस इंस्पेक्टर कहता, ‘प्यार से आओगे तो प्यार मिलेगा, नफरत दिखाओगे तो पुलिस धमकी नहीं देती, एक्शन लेती है।’ ट्रेलर में गाना ‘चैन दिल चुरावे’ चलता है जिसमे दिखाया गया कि इंस्पेक्टर की शादी हो रही है। टीजर में आगे पुलिस इंस्पेक्टर मूंछ पर ताव मारते हुए कहता है, ‘अपनी हटी तो सबकी फटी, इस देश का भाग्य विधाता जनता है और जनता से जिसका नाता है वही भारत भाग्य विधाता है।’


भोजपुरी फिल्म भारत भाग्य विधाता का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म की कहानी एक इसे ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर की है जो किसी भी चीज से समझौता नहीं करता है। फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू ने मेरी उम्मीद से कई गुना बेहतर काम किया है। फिल्म का निर्माण हमने बहुत ही भव्य स्तर पर किया है। फिल्म की मेकिंग के दौरान हमने यह कभी नहीं सोचा कि यह एक रीजनल फिल्म है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन है ही,  साथ ही यह फिल्म एक पिता के दर्द को भी बयां करती है। आज भी हमारे समाज में कई जगह लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे में एक पिता की अपने बेटी की सुरक्षा को लेकर क्या मनोदशा होती है, इस फिल्म में खास तौर पर दिखाया गया है।’

 


फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू कहते हैं, ‘भारत भाग्य विधाता इस साल की मेरी सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म के एक्शन सीन देखकर आपको रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्मों की याद आ जाएगी। इस फिल्म में मेरी भूमिका एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर की है जो कानून तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उसका मानना है कि जनता ही इस देश की भाग्य विधाता है।’


अनंजय रघुराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के अलावा संचिता बनर्जी, भूपेंद्र सिंह, विनीत विशाल, उमेश सिंह, धामा वर्मा, मुन्ना सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, संजीव मिश्रा और करिश्मा सैनी की मुख्य भूमिकाएं हैं। प्रदीप पांडे चिंटू ने इस फिल्म के गाने भी गाए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button