Bhambri-robin Pair Lost In Brisbane International Semi-final, Women Singles Final Between Sabalenka-azarenka – Amar Ujala Hindi News Live
युकी भांबरी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आर्यना सबालेंका ने दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को 6-2, 6-4 से हराकर ब्रिसबेन इंटरनेशनल के फाइनल में जगह बना ली। अब उनकी टक्कर कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना से होगी जिन्होंने 19 साल की लिंडा नोसकोवा को 6-3, 6-2 से हराया। सबालेंका की रिबाकिना के साथ अब तक सात बार भिड़ंत हो चुकी हैं, जिसमें पांच बार वह जीतने में सफल रही हैं। ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भिड़ीं थी।
शीर्ष वरीय बेलारूस की सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार 15वीं जीत हासिल की। इसमें पिछले साल एडिलेड में जीत और ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी शामिल है। इस बीच होल्कर रुने पुरुष वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। उनेंने रोमन सैफियूलिन को 6-4, 7-6 से हराया। उनकी टक्कर ग्रिगोर दिमित्रोव और जॉर्डन थामसन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी।
भांबरी और रोबिन की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी
भारत के युकी भांबरी और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार रोबिन हासे शनिवार को ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लॉयड ग्लासपूल और नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आठवीं वरीयता प्राप्त भारत और नीदरलैंड के खिलाड़ियों की जोड़ी एक घंटे 40 मिनट तक चले मैच में दूसरे वरीय प्रतिद्वंद्वी से 3-6, 7-6, 9-11 से हार गई। भांबरी और हासे की जोड़ी ने इससे पहले शुक्रवार को नाथानियल लैमन्स और जैक्सन विथ्रो की अमेरिकी जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था। पिछले साल 31 साल के भांबरी ने मार्लोका चैंपियनशिप युगल प्रतियोगिता में पहला एटीपी खिताब जीता था। दिल्ली के खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस के साथ जोड़ी बनाई थी।