साउथ सिनेमा के जाने माने अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण और अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘भगवंत केसरी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में ‘भगवंत केसरी’ का टीजर जारी किया था, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस के मन में बेचैनी काफी बढ़ गई है और वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इसका नया पोस्टर जारी किया है साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी की है।
22 जुलाई को फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर रिलीज की का खुलासा किया है। ‘भगवंत केसरी’ के निर्देशक अनिल रविपुडी ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्टर शेयर कर फैंस को रोमांचक खबर दी है। फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “#भगवंतकेसरी ग्रैंड वर्ल्डवाइड रिलीज 19 अक्टूबर 2023 को। #भगवंतकेसरीऑनOCT19।” यह अपनी तरह की पहली फिल्म में बालकृष्ण के चरित्र का नाम है और कैप्शन ‘आई डोंट केयर’ उनके बेलगाम रवैये को दर्शाता है।
शीर्षक लोगों को भारत के राज्य प्रतीक (अशोक का सिंह शीर्ष) के साथ आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है। बालकृष्ण एक गहन अवतार धारण करते हुए नमक और काली मिर्च वाला लुक अपनाते हैं। उन्होंने भूरे रंग का कुर्ता और फॉर्मल पैंट पहना है और गले में स्टोल लपेटा हुआ है। साथ ही दोनों हाथों में हथियार भी लिए हुए हैं।
फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण शाइन स्क्रीन्स बैनर के तहत साहू गरापति और हरीश पेड्डी द्वारा भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। फिल्म में काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं और श्रीलीला अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
Rakesh Roshan: राकेश रोशन करने जा रहे डॉक्यूमेंट्री का निर्माण? अपने ही परिवार की कहानी बयां करेंगे डायरेक्टर
बता दें कि फिल्म का संगीत एस थमन द्वारा रचित है। ‘भगवंत केसरी’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor: शाहिद कपूर के साथ जमेगी रश्मिका मंदाना की जोड़ी? अनीस बज्मी की फिल्म के नाम से भी उठा पर्दा