Entertainment

Beyonce:सिंगर बेयॉन्से की मां टीना नोल्स के घर में चोरी, चोरों ने उड़ाए एक मिलियन डॉलर से ज्यादा कैश और जेवर – Beyonce Mother Tina Knowles Robbed Thieves Loot 1 Million Dollar Cash And Jewellery From Los Angeles Home

Beyonce Mother Tina Knowles robbed thieves loot 1 Million dollar cash and Jewellery from los angeles Home

बेयॉन्से, टीना नोल्स
– फोटो : Social media

विस्तार


मशहूर पॉप आइकॉन और ग्रैमी अवार्ड सिंगर बेयॉन्से की मां टीना नोल्स के लॉस एंजिल्स स्थित घर पर कथित तौर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरों ने सफलतापूर्वक एक तिजोरी चुरा ली, जिसमें एक मिलियन डॉलर से ज्यादा नकद और कीमती जेवर थे। कहा जा रहा है कि 69 वर्षीय टीना नोल्स इस घटना के दौरान अपने घर पर नहीं थीं। इसी दौरान चोर उनके घर घुस आए और चोरी कर फरार हो गए।

पुलिस की जांच जारी

बेयॉन्से की मां टीना नोल्स के घर से चोरों ने आठ करोड़ से ज्यादा नकद की चोरी की। स्थानीय अधिकारी चोरी की जांच कर रहे हैं। पड़ोसियों से पूछताछ कर रहे हैं और सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है। साथ ही अब तक इस बात की जानकारी भी हासिल नहीं हो पाई है कि चोर आखिरकार घर में कैसे घुसे और चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया।

Sonakshi Sinha: ‘दहाड़’ में पुलिसवाली का रोल निभाकर गर्व महसूस करती हैं सोनाक्षी, सीरीज की सफलता पर कही यह बात

ऐसे हुई घटना की जानकारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरी पांच जुलाई 2023 को हुई और इसके बारे में तब पता लगा जब टीना नोल्स की टीम का कोई शख्स घर पर रुकने के लिए आया और उन्होंने पाया कि उनकी तिजोरी से सामान चोरी हो गया है।

Leo: थलापति विजय ने पूरी की ‘लियो’ की शूटिंग, लोकेश कनगराज ने अभिनेता के लिए साझा किया प्यारा संदेश

इस बीच बेयॉन्से, जे-जेड और उनके बच्चे इस समय कनाडा के दौरे पर हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब टीना के घर को निशाना बनाया गया है। अप्रैल में एक व्यक्ति को उनके मेलबॉक्स पर पत्थर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, टीना नोल्स और उनके पति ने इस मामले में बाद में केस नहीं फाइल करने का फैसला लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button