Bengaluru:सॉफ्टवेयर डेवलेपर की नौकरी गई तो बन गया रैपिडो ड्राइवर, नौकरी ढूंढने का तरीका हुआ वायरल – Bengaluru Java Software Developer Lost Job In Tech Company Hcl Became Rapido Bike Driver Post Viral On Social
रैपिडो ड्राइवर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उसने बताया है कि एक सॉफ्टवेयर डेवलेपर की नौकरी छूट गई है और अब वह अपने खर्चे पूरे करने के लिए रैपिडो बाइक चला रहा है। ट्वीट में रैपिडो बाइक के ड्राइवर की मदद करने की अपील की गई है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है।
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु में रहने वाला श्रीनिवास रापोलु एक जावा डेवलेपर है। वह मशहूर आईटी कंपनी एचसीएल में नौकरी कर रहा था लेकिन कुछ दिनों पहले उसकी नौकरी चली गई। कुछ दिन श्रीनिवास ने नौकरी ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर युवक ने अपना खर्च चलाने के लिए रैपिडो के साथ बतौर ड्राइवर जुड़ गया।
नौकरी ढूंढने का गजब तरीका निकाला
इसके बाद युवक ने नौकरी ढूंढने का गजब तरीका निकाला। दरअसल युवक अपनी बाइक पर जाने वाले अपने ग्राहकों को बताया कि वह जावा डेवलेपर है और उनसे कोई नौकरी बताने की अपील करता। उसकी यह तरकीब काम कर गई। एक युवक ने उसकी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। साथ ही युवक का रिज्यूमे भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।