Bengaluru:बेंगलुरु में हादसे का शिकार होने से बचा विमान, मंगलुरु-दुबई उड़ान में 12 घंटे की हुई देरी – Bengaluru Aircraft Safely Landed With The Nose Gear In Up Position
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बेंगलुरु में एक छोटा विमान हादसे का शिकार होने से बच गया। हालांकि विमान ने आगे झुकते हुए सुरक्षित लैडिंग की। विमान में दो पायलट थे और कोई यात्री सवार नहीं था। वीटी-केबीएन प्रीमियर 1ए एयरक्रॉफ्ट एक हल्का बिजनेस जेट विमान है। इन विमानों का मुख्य उपयोग निजी जेट, एयर चार्टर, चार्टर उड़ानें, एयर एम्बुलेंस, एयर कार्गो और अन्य विशेष सेवा के लिए किया जाता है।
Bengaluru | A Fly By wire Premier 1A aircraft VT-KBN operating flight on sector ‘HAL Airport Bangalore to BIAL’ was involved in Airturnback as the nose landing gear couldn’t be retracted after take off. The aircraft safely landed with the nose gear in Up position. There were two… pic.twitter.com/53zmaaKKEn
— ANI (@ANI) July 11, 2023
मंगलुरु-दुबई उड़ान में 12 घंटे की हुई देरी
दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) से उड़ान नहीं भर सकी और मंगलवार दोपहर में रवाना हो पाई। हवाईअड्डे के सूत्रों के मुताबिक एक अन्य विमान की व्यवस्था होने के बाद मंगलवार दोपहर में यह उड़ान दुबई के लिए रवाना हुई।