Bengal:बंगाल के राज्यपाल करेंगे दिनहाटा का दौरा, हिंसा में मारे गए मृतक के परिजनों से कर सकते हैं मुलाकात – Bengal: The Governor Of Bengal Will Visit Dinhata, Can Meet The Relatives Of Deceased Killed In The Violence
West Bengal Governor Dr CV Ananda Bose
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस शनिवार को कूचबिहार जिले के दिनहाटा में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। यह वही इलाका है, जहां पंचायत चुनाव से पहले 27 जून को गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि राज्यपाल बंगाल के उत्तरी जिलों के दौरे पर हैं, जहां वह मृतक के परिजनों से मिल सकते हैं। इस घटना के समय वहां मौजूद लोगों से भी मिलने की संभावना है। मंगलवार को दिनहाटा में हुई गोलीबारी में एक की मौत के अलावा चार अन्य घायल हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पंचायत चुनाव से पहले इस गोलीबारी में संलिप्त चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात कूचबिहार में हिंसा के ताजा मामले देखने को मिला। ओकराबारी में एक कांग्रेस उम्मीदवार के परिवार के सदस्यों ने सत्तारूढ़ टीएमसी के कुछ उपद्रवियों पर घर में बम फेंकने का आरोप लगाया, जिससे उनके घर में आग लग गई। आग को बुझाने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।