Top News

Belavia:बेलारूस से भारत पहुंची पहली सीधी उड़ान, बेलारूसी राजदूत बोले- दोनों देशों के व्यापार-पर्यटन को फायदा – First Direct Flight From Belarus Reached India Belarusian Ambassador Said Good From Trade And Tourism

first direct flight from Belarus reached India Belarusian ambassador said Good from trade and tourism

first direct flight from Belarus reached India
– फोटो : iStock

विस्तार


बेलारूस से पहली सीधी उड़ान आखिरकार भारत पहुंच गई है। बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर एक वीडियो साझा किया, जिसमें भारत में बेलारूस के राजदूत रजेउस्की दिखाई दिए। ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई। बुधवार को राजदूत ने पहली फ्लाइट के बारे में जानकारी दी थी। 

बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि बेलारूस से पहली सीधी उड़ान भारत पहुंच गई। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें विदेश मंत्रालय ने भारत आ रही एक उड़ान को दिखाया है। इसके बाद वीडियो में भारत में बेलारूस के राजदूत आंद्रेई रज़ेउस्की भी दिखाई दिये। फ्लाइट स्टाफ ने रिबन खोला है।

उड़ान के कारण दोनों देशों को फायदा

बेलारूसी राजदूत आंद्रेई रज़ेउस्की ने बुधवार को एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि बेलारूस और भारत के बीच सीधी उड़ान के लिए काफी प्रयास किये गए। काफी प्रयासों के बाद 12 अगस्त से सेवा शुरू होगी। यह आसान बिल्कुल नहीं था। पिछले कुछ वर्षों में हमने इस परियोजना को लेकर काफी मेहनत की। अब मुझे गर्व है कि शनिवार को मिन्स्क से भारत की यात्रा होगी। राजदूत का मानना है कि सीधी फ्लाइट की सुविधा के कारण दोनों देशों को फायदा होगा। इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button