Entertainment

Bawaal:रिलीज हुआ बवाल फिल्म का ‘दिलों की डोरियां’ गाने का टीजर, रोमांटिक अंदाज में नजर आए जान्हवी- वरुण – Janhvi Kapoor And Varun Dhavan Starrer Film Bawaal Song Dilon Ki Dooriyan Song Teaser Out


बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘बवाल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या ओटीटी पर धमाका करेगी, इसे लेकर चली तमाम ऊहापोह के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया।। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसके बाद अब तक दो गाने भी आउट हो चुके हैं। वहीं, अब फिल्म का तीसरा गाना दिलों की डोरियां भी आने वाला है।



बवाल के ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद प्राइम वीडियो ने सोमवार तो इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के तीसरे गाने दिलों की डोरियां की अपडेट दी है। फिल्म के गाने के टीजर को जाह्नवी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।


बता दें कि बवाल का गाना दिलों की डोरियां एक वेडिंग सॉन्ग है, जिसमें वरुण और जाह्नवी की हल्दी से लेकर शादी तक, कई खूबसूरत रस्मों को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। दिलों की डोरियां को तनिष्त बाग्ची, विशाल मिश्रा और जारा खान ने गाया है।

 




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button