Entertainment
Bastar:फिर धमाल मचाएगी सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह की जोड़ी, ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब ‘बस्तर’ का एलान – Vipul Amritlal Shah And Sudipto Sen Announced His Next Bastar After The Kerala Story
बस्तर
– फोटो : ट्विटर
विपुल अमृतलाल शाह ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हिंदी सिनेमा जगत में उनका अहम योदगान है। हाल ही में उन्होंने और सुदीप्तो सेन की जोड़ी ने मिलकर द केरल स्टोरी जैसी बेहतरीन फिल्म दी है। अब इस जोड़ी ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है, जिसका नाम है ‘बस्तर’। यह फिल्म भी असल कहानी पर आधारित बताई जा रही है।