Entertainment

Baseer Ali:किंग खान के जबरा फैन हैं ‘कुंडली भाग्य’ फेम बसीर, बोले- उन्होंने मुझे एक्टर बनाया! – Kundali Bhagya Actor Baseer Ali Is Big Fan Of Shah Rukh Khan Says Srk Inspired Me To Become An Actor

बॉलीवुड के बादशाह एक्टर शाहरुख खान इंडस्ट्री में तमाम सितारों के आदर्श हैं। न जाने कितने ही लोगों ने शाहरुख खान से प्रेरणा लेकर अपना करियर संवारा है। इस कड़ी में ‘कुंडली भाग्य’ और ‘स्प्लिट्सविला 10’ फेम अभिनेता बसीर अली का नाम भी शामिल है। बसीर अली ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है। उनका कहना है कि एक एक्टर बनने की दिशा में उन्होंने शाहरुख खान से प्रेरणा ली है।



हाल ही में बसीर अली ने कहा कि एक फिक्शन शो में अभिनय करने को लेकर वह काफी झिझक रहे थे, मगर उनकी मां ने उन्हें इस मामले में काफी सपोर्ट किया और यह शो करने के लिए कहा। इसके अलावा एक्टर का कहना है कि मां के आग्रह के अलावा शाहरुख खान की करियर जर्नी ने भी उन्हें काफी ज्यादा प्रेरित किया। बता दें कि बसीर इन दिनों शो ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आ रहे हैं।



बशीर का कहना है, ‘मुझे इस बात का अहसास नहीं था कि इस तरह का फिक्शन शो करने के बाद मैं बड़े परिवार का हिस्सा बन जाऊंगा। खासकर मेरे जैसा इंसान जो न तो एक्टिंग बैकग्राउंड से है और न ही इंडस्ट्री की समझ लेकर आया था।’ बसीर ने आगे कहा, ‘मैं कई बार मुंबई आया। लेकिन, इस बार मैं मुंबई में कुछ बेहतर के लिए शिफ्ट हो गया।’

Ali Mercchant: लव लाइफ पर अली मर्चेंट ने तोड़ी चुप्पी, तीसरी शादी को लेकर भी की बात


बता दें कि बशीर ‘रोडीज राइजिंग’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस 2’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपने करियर को लेकर कहा, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा कि अब तुम मुंबई शिफ्ट हो रहे हो। एक टीवी शो करो और तुम कर सकते हो। तीन महीने बाद मैंने उन्हें कॉल किया और बताया कि मुझे ‘कुंडली भाग्य’ मिल गया है। मेरी मां ने मुझे प्रोत्साहित किया, लेकिन शाहरुख खान ने एक एक्टर बनने की प्रेरणा दी। उनसे मुझे मोटिवेशन मिलता है। खासकर टीवी एक्टर से बॉलीवुड किंग बनने का उनका सफर प्रेरणा देता है।’

Kangana Ranaut: मदर्स डे पर भावुक हुईं कंगना रणौत, इमोशनल नोट में अभिनेत्री ने मां के लिए लिखी यह खास बात


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button