Entertainment
Barbie-meg 2:दर्शक ओटीटी पर देख सकते हैं ‘बार्बी’ और ‘मेग 2 द ट्रेंच’, प्राइम वीडियो ने की प्रीमियर की घोषणा – Prime Video Announces The Premiere Of Barbie And Meg 2 The Trench Films Will Be Available On Rent On Ott
‘बार्बी’ और ‘मेग 2: द ट्रेंच’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
हॉलीवुड फिल्में ‘बार्बी’ और ‘मेग 2: द ट्रेंच’ भारतीय दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहीं। अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है, जो दर्शक इन फिल्मों को सिनेमाघरों नहीं देख पाए हैं, अब वे घर बैठे इन्हें देखने का आनंद ले सकते हैं। दरअसल, प्राइम वीडियो पर दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्में, ‘बार्बी’ और ‘मेग 2: द ट्रेंच’ का प्रीमियर होगा। सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही हफ्तों के भीतर लॉन्च होने वाली दोनों फिल्में प्राइम वीडियो पर किराए के लिए उपलब्ध हैं।